जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने के बाद पाकिस्तान से तनाव के बीच ISI के 4 एजेंट देश में दाखिल हो गए हैं.. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार राजस्थान के सिरोही के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कल्याणमल मीणा ने चार संदिग्धों के अफगानिस्तानी पासपोर्ट पर भारत में घुसने की बात कही. इसके बाद देश भर में सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है.
बताया जा रहा है कि आईएसआई के ये एजेंट कभी भी किसी भी आतंकी वारदात की साजिश रच सकते हैं. सिरोही जिले के सभी पुलिस स्टेशनों को इस बारे में पत्र भेजा जा चुका है. ये रिपोर्ट सामने आने के बाद राजस्थान और गुजरात बॉर्डर समेत देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस जानकारी के बाद से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट मोड में हैं.
तहलका.न्यूज़