November 24, 2024
तहलका.न्यूज़

सरकार एवं प्रशासन चाहे जितना स्वच्छता को लेकर फरमान जारी करे, लेकिन विभाग इसके प्रति गंभीर नहीं है. जाम नालियां मच्छरों का प्रकोप, सड़कों पर गंदगी का अंबार स्वच्छता पर सवालिया निशान खड़ा करने के लिए पर्याप्त है.

ग्राम पंचायत सोबडी के गांव तेलाडा की दुर्दशा जाननी हो तो चले जाइए. जहां पर लोग बदबू दार गंदगी के बीच रहने को मजबूर है.गंद की होने के कारण काफी लोग बीमार पड़ रहे है.गंदगी से कराह रही नालियां स्वच्छता अभियान की पोल खोलने के लिए काफी हैं. जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है.मौसम में गंदगी होने से लोगों को कार्यों में भी दिक्कत हो रही है.गंदा पानी जमने से मच्?छरों का प्रकोप बढ़ गया है तथा दुर्गंध के कारण लोगों का सांस लेना भी दुश्वार हो गया है.इससे हर समय संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा अलग से बना हुआ है.जिसके चलते ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है.

तहलका.न्यूज़ ( हनुमान बैरवा )