November 24, 2024
तहलका.न्यूज़

जयपुर:- प्रदेश के आयुर्वेद, होम्योपैथी व यूनानी नर्सेज के लिए अच्छी खबर है. सालों से इंतजार कर रहे नर्सेज का अब राजस्थान आयुर्वेद नर्सिग काउंसिल में पंजीकरण हो सकेगा. जिससे राज्य के बाहर भी सरकारी नौकरी कर सकेंगे. पंजीकरण राजस्थान आयुर्वेद नर्सिग परिषद अधिनियम 2012 की धारा 17 के तहत पंजीकरण करा सकेंगे. काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. कमल चंद शर्मा के अनुसार वेबसाइट पर फार्म एवं अन्य जानकारी उपलब्ध है.

निर्धारित योग्यता के प्रमाण पत्र लगाने पर ही पंजीकरण होगा. इधर, अखिल राजस्थान राज्य आयुष नर्सेज महासंघ के अघ्यक्ष छीतर मल सैनी ने बताया कि पिछले चार साल से काउंसिल में पंजीकरण के लिए तरस रहे थे. जिसके बाद सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया और प्रोसेस प्रारंभ किया है.

तहलका.न्यूज़