जेड़ीए की लापरवाही से नीचा लेबल रखने व बरसाती पानी का निकास नही होने से आम लोगो को हो रही परेशानी
एक दर्जन कॉलोनीयो का पानी बसंतविहार चौराहा व मैन मुख्य सड़क वैशाली मार्ग पश्चिम पर आकर लबालब भर जाता है
जयपुर 16/8/19 वैशाली मार्ग पश्चिम के मुख्य सड़क पर बरसाती पानी का निकासका समाधान नही करने से आम जनता को भारी परेशानी हो रही है आज आम जनता जेड़ीए के लापरवाह अधिकारीयो की वजह से ईस समस्या से जूझ रही है मगर अधिकारी वित्तीय स्वीकृति नही होने का रोङा अटकाये बैठे है.व्यापार मंडल वैशाली मार्ग पश्चिम के अध्यक्ष गिरिराज सिंह खंगारोत ने बताया कि दो साल से हम समस्या को लेकर समाधान करने की माँग पार्षद विधायक सांसद व जेड़ीए आयुक्त महोदय को गयापन देकर कर रहे है जेड़ीए के अधिकारी क ई दोरे व सर्वे कर गये समाधान आज तक नही हुआ कहते है वित्तीय स्वीकृति नही मिली आज हालत बहुत खराब है बच्चे स्कूल नही जा पा रहे.
बुजुर्ग घर मे कैद है महिलाओ का पैदल जाना आना जरूरी कार्य सभी बंद है.इस सङक के आस पास की 60% के लगभग कोलोनियो को जेड़ीए कैम्प लगाकर अपरूङ कर चूका है जिसकी विकास के करोड़ो रूपए देने के बाद भी जनता ठगी सी महसूस कर रही है सरकार ओर प्रशासन नही चेता तो आम जन आन्दोलन कर मंत्री व विधायक महोदय का घेराव करेगे जिसकी जिम्मेदार सरकार व प्रशासन होगा.
तहलका.न्यूज़ ( गिरिराजसिंह खंगारोत )