प्रदेश में 2 जुलाई से शुरू हुई बारिश रुक-रुककर लगातार जारी है. इस दौरान प्रदेश के करीब आधा दर्जन जिलों में भारी से भारी बारिश के चलते हालात बिगड़े हुए हैं. वहीं, पूर्वी राजस्थान के करीब सभी जिलों में बारिश ने लोगों को मानसून में जमकर भिंगोया.
प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी जिलों समेत विभिन्न इलाकों में चल रहे मसूलाधार बारिश (heavy rains) के बीच मौसम विभाग ने 22 जिलों में शुक्रवार को फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार कोटा, सवाई माधोपुर, बूंदी, झालावाड़, बारां, करौली, भीलवाड़ा, उदयपुर, धौलपुर, जयपुर, टोंक, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, अलवर, भरतपुर, सीकर, अजमेर, नागौर, हनुमानगढ़, जोधपुर और चूरू जिलों में भारी बारिश हो सकती है. कई जिलों में पहले से ही बाढ़ के हालात बने हुए हैं.
तहलका.न्यूज़