October 5, 2024
IMG-20190813-WA0001


गंगापुर ( दिनेश चौहान ):- भीलवाड़ा जिले के सहाडा तहसील के झबरकिया ग्राम स्थित राजकीय उच्‍च प्राथमिक विद्यालय में मिडे डे मिल का खाना खाने के बाद फुड पॉइ‍जनिंग से करीब 3 दर्जन से अधिक बच्‍चों को हालत खराब हो गयी। जिनमें से 35 बच्‍चों को गंगापुर के चिकित्‍सालय में भर्ती करवाया गया है। जहां एक बच्‍चे की हालत गंभीर होने के कारण उसे भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। झबरकिया ग्राम के लिए भी एक मेडिकल टीम को भेजा गया है। वहीं हालत को संभालने के लिए प्रशासन ने भीलवाड़ा,रायपुर और सहाड़ा से मेडिकल टीमें भी बुलवायी है। झबरकिया ग्राम से अभी भी बच्‍चों के गंगापुर अस्‍पताल में पहुंचने का सिलसिला जारी है।


गंगापुर के उपखण्‍ड अधिकारी सी.एल.शर्मा ने कहा कि आज दोपहर को राजकीय उच्‍च प्राथमिक विद्यालय में मिडे डे मिल द्वारा कड़ी-चावल भेज गये थे। जिन्‍हे खाने के बाद वहां के बच्‍चों की हालत बिगडने लगी। इसकी सूचना पर एक टिम को वहां पर भेजा गया और गंभीर बच्‍चों को गंगापुर के अस्‍पताल में लाया गया। प्रशासन ने बच्‍चों के ईलाज में कोई भी कोताही नहीं बरत रहा है। शर्मा ने यह भी कहा कि मिडे डे मिल के खाने की हम जांच करवायेगें और यदी कुछ गलत पाया जाता है तो दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उधर सहाड़ा विधायक कैलाश त्रिवेदी ने भी इस मामले में जिला कलेक्टर से बात कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।