नीट काउंसलिंग इस बार भी विवादों में है. काउंसलिंग के दोनों राउंड पूरे हाेने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि जब प्रदेश के 23 सरकारी और निजी मेडिकल काॅलेजाें में 705 सीटें खाली रह गईं. पिछले साल सिर्फ तीन सीटें खाली रही थीं. इस बार एसएमएस मेडिकल काॅलेज की 20 सीटाें सहित सरकारी काॅलेजाें की 75 सीटें खाली रही.नीट की काउंसलिंग से नाराज हुए अभ्यर्थी और परिजन मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट से मिलने भी पहुंचे. वहां इन्होंने इस बारे में लिखित शिकायत भी दी.
तहलका.न्यूज़