July 8, 2024

संस्कृत विद्यालय हाथोज के विद्यार्थियों को गणवेश एवं जूते वितरीत किये

आज श्रीदक्षिणमुखीबालाजी मंदिर हाथोज धाम के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्वामी बालमुकुन्दाचार्यजी महाराज के पावन सान्निध्य में अशोक बाबर,निशान्त शर्मा,राजू चौधरी निवासी मुरलीपुरा शर्मा डाइग्नास्टिक सेन्टर के सहयोग से राजकीय वरि. उपा.संस्कृत विद्यालय हाथोज के 150 विद्यार्थियों जूते वितरीत किये गये तथा राज.उच्च प्राथ.संस्कृत विद्यालय हाथोज के 40 निर्धन गरीब विद्यार्थियों को शाला की गणवेश भी वितरीत की। इस अवसर पर स्वामी श्रीबालमुकुन्दाचार्य महाराज ने कहा संस्कृत भाषा हमारी भारतीय संस्कृति की आत्मा है और संस्कृत अध्ययन करने वाले विद्यार्थी संस्कृति के रक्षक और देवतुल्य है।

इनकी सहायता और सेवा से पुण्य मिलता है । बालमुकुन्दाचार्य जी ने सभी भामाशाहों और शिक्षकों को दुपट्टा और तुलसी का पौधा देकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प कराया। प्रधानाचार्य डॉ.चन्द्रप्रकाश शर्मा ने महाराज श्री और सभी भामाशाहों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया तथा उच्च प्राथमिक के प्रधानाध्यापक चैतन्य स्वरूप ने भी अतिथियों का स्वागत किया । इस अवसर पर गिरिराज शर्मा,अनुराग शर्मा ,जया खुराना, पूनम शर्मा, नीता शर्मा, अर्चना, इन्दिरा चौधरी आदि शिक्षक ,व्याख्याता और बालको के अभिभावक व अन्य गणमान्य नागरिक भक्तजन मौजूद रहे।

तहलका.न्यूज़ (अमर सिंह )