नवरात्रा का पहले दिन विश्व प्रसिद्ध मेहरानगढ़ फोर्ट में हुए हादसे को जोधपुर के लोग कभी नहीं भूला पाएंगे. फोर्ट में स्थित चामुंडा माता के दर्शन करने को उमड़ी भारी भीड़ के बीच मची भगदड़ में शहर के 216 लोगो ने अपनी जान गंवा दी. संकरे मार्ग पर भारी भीड़ के बीच ऐसे हालात बने कि दर्शन को अपनी बारी का इंतजार कर रहे लोग वहीं फंस गए. भीड़ के बीच दम घुटने से बड़ी संख्या में लोगों ने वहीं दम तोड़ दिया.अपनों के बिछड़ने के गम में लोगों की चीत्कार से मेहरानगढ़ गूंज उठा था.
जोधपुर में हुई मेहरानगढ़ दुखांतिका के पीड़ितों को न्याय मिलने की आस जगी है. गहलोत सरकार ने मेहरानगढ़ दुखांतिका के लिए कैबिनेट सब कमेटी का गठन किया है. कमेटी तय करेगी कि जस्टिस जसराज चोपड़ा की रिपोर्ट विधानसभा में रखी जाए या नहीं. सरकार ने ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला की अध्यक्षता में कैबिनेट सब कमेटी का गठन किया है. कमेटी में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और सामाजिक न्याय मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल को भी शामिल किया गया है.
तहलका.न्यूज़