November 24, 2024
तहलका.न्यूज़

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद से राहुल गांधी के लिए समय अच्छा नहीं चल रहा है. हार की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया. उन्हें खुद भी अमेठी सीट से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि ऐसे मुश्किल समय में उनकी पार्टी के नेता उनके साथ हैं और उन्हीं के नेतृत्व में आगे बढ़ना चाहते हैं.

अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के फैसले का समर्थन किया है. राहुल गांधी के अध्यक्ष पद छोड़ने के फैसले की रॉबर्ट वाड्रा ने की जमकर तारीफ. रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर लिखा-आपसे बहुत कुछ सीखने को मिला. रॉबर्ट वाड्रा ने लिखा, राहुल, मुझे आपसे सीखने को बहुत कुछ मिला है. हमारे देश में लगभग 65 प्रतिशत युवा (45 साल से कम उम्र के) हैं, जो आपके मार्गदर्शन में विश्वास रखते हैं. आपने अपने बेहद साहसिक और दृसंकल्पित व्यक्तित्व का परिचय दिया है. आपका जमीनी स्तर पर काम करने का और देश की जनता से और करीबी से जुड़ने का निश्चय बहुत ही सराहनीय है. आपके इस कदम में मैं आपके साथ हूं क्योंकि जनसेवा किसी पदवी की महोताज नहीं होती.

तहलका.न्यूज़