अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के नेतृत्व वाली पीठ मामले की सुनवाई करेगी. इस मामले में मंगलवार को पक्षकार गोपाल सिंह विशारद की ओर से कोर्ट में कहा गया कि मध्यस्थता प्रक्रिया में कोई खास प्रगति नहीं हो रही है, इसलिए जल्द सुनवाई के लिए तारीख तय की जाए. कोर्ट ने आवेदन पर विचार करने को कहा था.
बता दें इस मामले के समाधान के लिए इसे सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज एफएमाई कलिफुल्ला की अध्यक्षता वाले मध्यस्थों के तीन सदस्यीय पैनल को सौंपा गया था. वकील ने कहा कि तीन सदस्यीय पैनल को सौंपे गए इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं हो रहा है.
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 2010 में अपने फैसले में कहा था कि अयोध्या में विवादित स्थल की 2.77 एकड़ भूमि तीन पक्षकारों-सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और राम लला के बीच बराबर बराबर बांट दी जाए.हाई कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ शीर्ष अदालत में कुल 14 अर्जियां दायर की गई थी.