राजस्थान के कुख्यात डकैत जगन गुर्जर को पकड़ने में पुलिस अब तक नाकाम रही है.इस बीच राजस्थान के धौलपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. कुख्यात डकैत जगन गुर्जर ने शुक्रवार को सरेंडर करने का दावा किया है.उसने गुरुवार रात को बताया कि पुलिस से मेरी बात हो गई है. पुलिस की टोली में उसके समाज के लोग हैं. उन पर विश्वास करते हुए वह सरेंडर करने को राजी हुआ है. उम्मीद है कि उसे धोखा नहीं मिलेगा. यदि एनकाउंटर हुआ तो अलविदा समझें.
Tehelka.News