April 20, 2024

डूंगरपुर:-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को डूंगरपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने करीब 15 हजार से ज्यादा किसानों को संबोधित किया.मुख्यमंत्री गहलोत कहा कि मुझे ख़ुशी है कि डूंगरपुर में इतनी बड़ी तादाद में आप लोग इकठ्ठा हुए, मैं आपका दिल से शुक्रिया करता हूं और आप सबको विश्वास दिलाता हूं कि हर गांव, हर ढाणी, हर झोपडी में कैसे विकास पहुंचे और सरकारी योजनाओं का पैसा गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा और विकास के लिए गांवों को नये सिरे से संवारा जाएगा.हम हर व्यक्ति की सेवा कर सकें इसी भावना के साथ हमारी सरकार काम करेगी.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद पहला दौरा डूंगरपुर से शुरू हुआ है. कांग्रेस का आदिवासी समाज से पुराना रिश्ता रहा है.सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह ने बन अधिकार कानून बनाया.आदिवासियों को उनका अधिकार मिलकर रहेगा. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के विकास के लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध है. सरकार की हर योजना आदिवासियों के लिए हैं. नरेगा ने लाखों लोगों को रोजगार दिया. इसके साथ सीएम ने किसान कर्जमाफी का जिक्र करते हुए कहा कि अगर उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया जा सकता है तो किसानों का भी कर्जा माफ हो.

Tehelka.News