बाड़मेर में रविवार को आंधी तूफान ने कहर बरपा दिया. आंधी तूफान के कारण जसोल गांव में चल रही रामकथा का लोहे का पांडाल गिर गया. पांडाल गिरने के बाद उसमें करंट फैल गया. हादसे में 14 श्रद्धालुओं की मौत हो गई.तीन दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए हैं. हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी फैल गई. पुलिस-प्रशासन मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है. .