गुलाबपुरा स्थानीय हैप्पीनेस सेंटर का SDM ने अवलोकन किया, उपखंड अधिकारी आलोक जैन ने कस्बे में चल रहे, हैप्पीनेस सेंटर की गतिविधियों का आज अवलोकन किया। सेंटर पर कंप्यूटर शिक्षा, कोचिंग इत्यादि की निशुल्क व्यवस्था शुरू करने को लेकर, हैप्पीनेस सेंटर के सदस्यों से विचार विमर्श किया। आने वाले समय में जल्दी ही सदस्य एक बैठक कर इस पर विचार विमर्श करेंगे। आज उपखंड अधिकारी आलोक जैन द्वारा सिलाई व अन्य विधाओं के अवलोकन के दौरान संरक्षक बसंती लाल कालिया, अध्यक्ष जीएल यादव ,उपाध्यक्ष एनके जैन ,मंत्री मनोज तोषनीवाल, कोषाध्यक्ष सुनील तोषनीवाल, बसंती लाल डोशी, प्रेम नारायण सोनी, महावीर बिलाला, केडी मिश्रा, सुनील चेलावत, महावीर सोनी ,शिव कास्ट , मंजरी फाउंडेशन के टीम लीडर आसिफ मौजूद रहे।
गुलाबपुरा(अनुराग कांकरिया)