प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के बीच अभिवादन हुआ. यह मुलाकात किर्गिस्तान के बिश्केक में चल रहे शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) समिट हुई.
बिश्केक में एससीओ समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक-दूसरे का अभिवादन किया. किर्गिस्तान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इमरान खान एक-दूसरे से 7 अलग-अलग मौकों पर औपचारिक मुलाकात भी की.
मोदी और इमरान ख़ान के बीच ये बातचीत काफ़ी देर से हुई और मीडिया की नज़रें इन्हीं दोनों नेताओं पर टिकी हुई थीं.
बताया जा रहा है कि इमरान ख़ान और पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने चिट्ठी लिखकर भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय वार्ता फिर से शुरू करने पर ज़ोर दिया था.इमरान ख़ान ने आम चुनाव में नरेंद्र मोदी की जीत के बाद 26 मई को उन्हें फ़ोन भी किया था और दोनों देशों की जनता की बेहतरी के लिए साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई थी.
Tehelka.News