November 23, 2024
tehelka.news

जोधपुर:- राजस्थान,जोधपुर के मैलाना गांव बावड़ी में चार साल की बच्ची 400 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई. बोरवेल में गिरने वाली बच्ची किसान पूनाराम जाट की 4 वर्षीय बेटी सीमा है. जो खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गई. सीमा के गिरने की सूचना के करीब 1 घंटे बाद मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची. सबसे पहले सीमा को बोरवेल में सांस लेने में दिक्कत ना आए इसलिए पाइप के जरिये ऑक्सीजन पहुंचाई गई.बोरवेल में गिरी 4 साल की मासूम को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना व सिविल डिफेंस की टीमें बचाने में जुटीं है.

400 फीट गहरे बोरवेल में लगभग 150 फीट गहराई पर बच्चे की हलचल होने की सूचना मिली है. एसडीआरएफ की टीम ने कैमरे के जरिए बच्चे की हलचल को देखा है.बच्ची के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलने पर मैलाना सहित आसपास के गांव-ढाणियों से बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर एकत्रित होने लगी है.फ़िलहाल बचाव जारी है.

Tehelka.News