
नवलगढ़ (झुंझुनूं ):-समाज को उन्नत बनाना और उसे तेजी से आगे ले जाना बहुत जरूरी है. हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेवारी का अहसास और सामाजिक सरोकारों के लिए खड़ा होना होगा.इसी सोच को देने के लिए नवलगढ़ (झुंझुनूं ) के थाना अधिकारी महावीर सिंह राठौड़ ने दलित समुदाय से सम्बंधित मेघवाल समाज के दूल्हों को घोडी पर बैठाया एवं घोड़ी की लगाम पकड़ कर छुआछूत ख़त्म करने का अच्छा सन्देश दिया.उन्होंने कहा कि सभी को अपनी जिम्मेवारी का आहसास और सामाजिक सरोकारों के लिए खड़ा होना चाहिए.जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद मिल सके.
Tehelka.News