समय और उम्र के साथ-साथ कई एक्ट्रेस का ग्लैमर जहां इंडस्ट्री से धूंधला पड़ना शुरू हो जाता हैं वहीं एक अदाकारा ऐसी भी हैं जिनके लिए लोगों की दीवानगी आज भी उतनी ही है जितनी की पहले थी. इस खूबसूरत और टैलेंटिड एक्ट्रेस की तारीफ है.
माधुरी दीक्षित 90 के दशक की एक ऐसी एक्ट्रेस है , जिनकी एक्टिंग,अदा, डांस,और खूबसूरती सभी का दिल जीत लेती है. आपको बता दें कि पिछले 3 दशक से सभी के दिलों पर राज करने वाली यह एक्ट्रेस आज पुरे 52 साल की ही चुकी हैं. माधुरी ने 1986 में फिल्म ‘अबोध’ और ‘स्वाति’ के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और अभी तक लगभग 66 फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
15 मई 1967 को मुंबई में जन्मीं माधुरी आज अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं. खास बात यह है कि, माधुरी का करिश्मा और जादू आज भी बरकरार है और वे आज भी फिल्मों में अभिनय कर रही हैं.पुरस्कार पद्म श्री समेत दर्जनों प्रतिष्ठित अवार्ड जीत चुकी माधुरी दीक्षित हिंदी सिनेमा की ऐसी अभिनेत्री हैं. जिन्हें 14 बार फिल्मफेयर पुरस्कार का नामंकन मिला, जिनमें से चार बार वो विजेता रही हैं. ‘दिल, बेटा, हम आपके हैं कौन, मृत्युदंड, लज्जा, दिल तो पागल है जैसी फिल्मों में माधुरी के किरदार को काफी सराहना मिली.
माधुरी के करियर को उड़ान मिली 1988 में ही आई एन.चंद्रा की फिल्म ‘तेज़ाब’ से। इस फिल्म में उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया था. इसी फिल्म का गाना ‘एक दो तीन…’ आज भी माधुरी दीक्षित का आइकॉनिक सॉन्ग माना जाता है. इस फिल्म में अभिनेता अनिल कपूर के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था.
माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड में कई गानों पर डांस किया है. उनके यह गाने अभी भी लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं.
Tehelka.News