November 24, 2024
TEHELKA.NEWS

मौसम विभाग ने पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान में कई शहरों में आंधी बारिाश की चेतावनी जारी की है.मौसम विभाग ने 11 मई से लेकर 15 मई तक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में आसमानी बिजली कड़कने के साथ ही रुक- रुक कर आंधी और बारिश की आशंका जाहिर की है.मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत में एक के बाद एक 3 वेस्टर्न डिस्टरबेंस अपना असर दिखा रहे हैं. जिसकी वजह से मैदानी इलाकों के साथ साथ पहाड़ी इलाकों में मौसम पूरी तरीके से बदल जाएगा. 11 मई से पहले वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर दिखना शुरू हो जाएगा.इसकी वजह से पश्चिमी राजस्थान से लेकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में बादलों की आवाजाही बढ़ जाएगी.

Tehelka.News