खेतों में दिन रात महेनत करके तैयार फसल देख उम्मीदें संजोए बैठे किसानों के अरमानों पर फसल चोर पानी फेर रहे हैं…
खेतों में दिन रात महेनत करके तैयार फसल देख उम्मीदें संजोए बैठे किसानों के अरमानों पर फसल चोर पानी फेर रहे हैं।इन दिनों खेत में व घर के बाहर ट्रॉलियों से सरसों की भरी बोरियां चोरी होने से किसान परेशान है। मामला ईसरदा पंचायत के चौकड़ी व सवाई सागर गांव का है। मदन मीना, मुकेश मीना, शिवदास ने बताया कि शाम 7 बजे खेत से सरसों निकालने के बाद पास ही दूसरे खेत में सरसों निकाल रहे थे। जब सरसों की बोरियां एक ट्रैक्टर में भरने लगे तो पहले वाले खेत से सरसों की दो बोरियां गायब मिली।शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने से किसानों के हौसले पस्त हैं, तो फसल चोरों के बुलंद।
Tehelka.News
तहलका.न्यूज़ (तरुण कुमार शर्मा) चौथ का बरवाड़ा