November 24, 2024
Tehelka.news

रविवार को देव धर्मशाला चौथ का बरवाड़ा में गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद के तत्वाधान में होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस स्नेह मिलन कार्यक्रम में गुर्जर समाज के कई अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।जिनमें गुर्जर समाज के प्रदेश अध्यक्ष आर के गुर्जर ,सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष कमलेश गुर्जर, सवाई माधोपुर उपशाखा अध्यक्ष चौथमल गुर्जर, रामधन गुर्जर, आसाराम गुर्जर, राजेश मावई, चंद्र प्रकाश गुर्जर, केदार प्रसाद गुर्जर, हरिभजन गुर्जर ,आयकर कमिश्नर सुनिता बैसला, डीसीपी दिल्ली पुलिस भैरो सिंह गुर्जर,मुख्य न्यायाधीश हाईकोर्ट वी एस सिराधना,पूर्व अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पीएस वर्मा, पीआरओ रामफूल गुर्जर,पूर्व सदस्य आरपीएससी बृह्म सिंह गुर्जर और प्रदेश प्रवक्ता हंसराज गुर्जर,देवधर्मशाला संयोजक रामकिशन पीटीआई आदि उपस्थित रहे। अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष आर के गुर्जर ने बताया कि समाज के उत्थान में बुद्धिजीवी वर्ग का अहम योगदान होता है इसलिए प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सदैव प्रेरित करना चाहिए। आयकर कमिश्नर सुनीता बैसला ने बालिका शिक्षा को समाज उत्थान के लिए सर्वांगीण विकास का माध्यम बताया। कुलदीप महुआ ने गुर्जर शिक्षा ज्योति में प्रत्येक कर्मचारी द्वारा वार्षिक 500 रूपये देने का आग्रह किया गया। भैरो सिंह गुर्जर ने देवनारायण बोर्ड के माध्यम से जयपुर में बालिका छात्रावास निर्माण को आज के युग की जरूरत बताई। बृह्म सिंह गुर्जर ने समाज की कुप्रथाओं के उन्मूलन का संकल्प दिलवाया.

Tehelka.news(तरुण कुमार शर्मा )