प्यार एक ऐसा एहसास जिससे आज तक शायद ही कोई बच पाया। प्यार कोई दिन महीना समय स्टेटस देखकर नहीं होता ये बस हो जाता है लेकिन बरसों से चली आ रही बात यह है कि दिसंबर का महीना प्रेमियों के लिए एक दम परफेक्ट है जी हां इस महीने में मौसम इतना खुशनुमा होता है कि कोई भी अपने पार्टनर संग रोमांस करने में कोई कसर नहीं छोड़ता। चलिए बताते कुछ खास और अनसुनी बातें …
ठंडी हवाएं
इस बदलते मौसम की सर्द हवाएं और ठंडा मौसम हर दम आपको अपने पार्टनर की याद दिलाता रहता है। जिसकारण इस महीने में पति- पत्नी के बीच का प्यार दोगुना हो जाता है।
हॉर्मोन्स का बदलना
एक शोध के अनुसार यह पाया गया है कि सर्दियों में लड़का और लड़की दोनों के हॉर्मोन्स बदलते है जिससे रिलेशनशिप में अट्रेक्शन लेवल बढ़ जाता है।
साल का आखिरी महीना
जैसा कि सब जानते है यह साल का आखिरी महीना होता है और हर कोई इसे अपने पार्टनर के साथ यादगार बनाना चाहता है। साथ- साथ क्रिसमस और न्यू ईयर की सेलिब्रेशन में पार्टनर्स एक दूसरे के करीब रहते है।
आहट से गर्माहट का एहसास
ठंडी हवाओं में पार्टनर का साथ होना या उनके बारे में सोचने से ही व्यक्ति एक गर्माहट का एहसास महसूस करता है