April 25, 2024

15 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
ईस्ट इंडिया कंपनी ने 1803 में उड़ीसा (ओडिशा) पर कब्जा किया.
बनारस हिन्दू युनिवर्सिटी सोसाइटी की स्थापना 1911 में हुई.
प्रथम विश्व युद्ध के दौरान 1916 में वेरदून में हुए लड़ाई में फ्रांस ने जर्मनी को हराया.
मॉल्डोवा गणराज्य ने 1917 में रूस से स्वतंत्र होने की घोषणा की.
भारत की एस विजयलक्ष्मी पंडित 1953 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के आठवें सत्र की प्रथम महिला अध्यक्ष चुनी गई.
नाजी तानाशाह अडोल्फ हिटलर के यहूदी नरसंहार में व्यवस्थित कत्लेआम के आयोजक आडोल्फ आइषमन को 1961 में आज के दिन में मौत की सजी सुनाई गई.
बांग्लादेश में गंगा नदी के तट पर 1961 में आये चक्रवात में 15,000 लोगों की मौत हुई.
न्यूजीलैंड से स्वतंत्र हुआ समोआ 1976 में संयुक्त राष्ट्र का सदस्य बना.
जाने माने फिल्म निर्माता सत्यजीत रे को 1991 में सिनेमा जगत् में उनकी उपलब्धियों के लिए स्पेशल ऑस्कर से नवाजा गया.
जेनेवा में गैट (व्यापार एवं तटकर पर आम अहमति) 1993 में विश्व व्यापार समझौते पर 126 देशों द्वारा हस्ताक्षर.
संयुक्त राष्ट्र 1997 में महासभा द्वारा किसी सार्वजनिक स्थान, वाहन या दफ़्तर पर उग्रवादियों द्वारा किये जाने वाले विस्फोटों को ग़ैर क़ानूनी घोषित किये जाने का प्रस्ताव पारित.
अरुंधति रॉय को 1997 में उनके उपन्यास ‘द गॉड आॅफ स्मॉल थिंग्स’ के लिए ब्रिटेन के सबसे प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार ‘बुकर पुरस्कार’ से नवाजा गया.
चेरनोबिल रिएक्टर 2000 में सदा के लिए बंद.
इटली में पीसा की झुकी मीनार को 11 साल बंद रहने के बाद 2001 में दोबारा खोला गया.
भूटान सरकार ने 2003 में अपने यहाँ सक्रिय भारतीय अलगाववादियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की.
ईराक में नयी सरकार के गठन के लिए 2005 में मतदान सम्पन्न.
पाकिस्तान में 2007 में आपातकालीन नागरिक क़ानून लागू.
केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने 2008 में आतंकवादी वारदात से निपटने के लिए राष्ट्रीय जाँच एजेंसी के गठन के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी.
ऑस्ट्रेलिया के क्रिसमस द्वीप के पास 2010 में 90 शरणार्थियों को ले जा रहे एक नाव के दुर्घटनाग्रस्त होने से 48 लोगों की मौत हुई.
सिडनी के एक कैफे में 2014 में एक व्यक्ति हारुण मोनिस ने लोगों को 16 घंटे तक बंधक बनाया। पुलिस कार्रवाई में मोनिस के अलावा दो अन्य भी मारे गये.

15 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति
एफिल टावर बनाने वाले फ्रांसीसी इंजीनियर और आर्किटेक्‍ट गुस्‍ताव एफिल का जन्‍म 1852 में हुआ था.
भारतीय प्रसिद्ध हास्य कलाकार एवम निर्देशक् बापु का जन्‍म 1933 में हुआ था.
देश के महान फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया का जन्‍म 1976 में हुआ था.
भारतीय महिला पहलवान गीता फोगाट का जन्‍म 1988 में हुआ था.
भारतीय कंप्यूटर इंजिनियर पियूष कमल का जन्‍म 1992 में हुआ था.

15 दिसंबर को हुए निधन
छत्रपति शिवाजी महाराज के पोते शाहू की 1749 में मौत हुई.
भारत के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं स्वतन्त्र भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का निधन 1950 में हुआ.
गाँधी जी के अनुयायी स्वतन्त्रता सेनानी पोट्टि श्रीरामुलु का निधन 1952 में हुआ.
दुनिया की सबसे बड़ी एनीमेशन कंपनी के संस्थापक वॉल्ट डिज़नी का निधन 1966 में हुआ.
मॉरिशस के गवर्नर शिवसागर रामगुलाम का निधन 1985 में हुआ.
कुशल पत्रकार तथा लेखक गौर किशोर घोष का निधन 2000 में हुआ.

तहलका.न्यूज़