April 20, 2024

जयपुर: राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के राज्य व्यापी आह्वान पर नर्सेज की वेतन भत्तों की विसंगति ,केडर रिव्यु, सविदा नर्सेज का नियमितीकरण, पदनाम परिवर्तन, इत्यादि 11 सूत्रीय मांगों पर सरकार की उपेक्षा को लेकर 18 मई से जयपुर के चिकित्सालयो से शुरू हुए 2 घंटे के कार्यबहिष्कार के क्रम में सेटेलाइट चिकित्सालय सेठी कालोनी जयपुर के नर्सिंग कर्मियों ने प्रातः 8:00 से 10:00 बजे तक वी वांट जस्टिस दिल्ली हो या राजस्थान वेतन भत्ते एक समान की जोरदार नारेबाजी के साथ चिकित्सालय संजोयक राजेश यादव घनश्याम मीणा संगीता विजय के नेतृत्व में कार्य बहिष्कार कर सामुहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी देते हुए अधीक्षक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।

आयोजित सभा को अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राना, राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के , कार्य कारी प्रदेश अध्यक्ष भूदेव धाकड़, प्रदेश महामंत्री कैलाश शर्मा, संघर्ष संयोजक,के के यादव, चिकित्सालय इत्यादि ने संबोधित किया।

कार्य बहिष्कार के क्रम में दिनांक 12जून को जयपुरिया चिकित्सालय जयपुर, के नर्सिंग कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन करेंगे।