April 26, 2024

कोटपूतली:(मनोज पंडित)

स्थानीय थाना पुलिस ने मोबाईल टॉवर के नाम पर 32 लाख रूपयों की ठगी के अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।

एसएचओ सवाई सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 मई 2018 को परिवादी महेन्द्र सिंह पुत्र मातादीन मेघवाल निवासी ग्राम खेडक़ी मुक्कड़ पनियाला ने पनियाला थाने पर उपस्थित होकर दर्ज करवाया था कि अज्ञात आरोपीगण ने परिवादी को मोबाईल टॉवर लगवाने पर 90 लाख रूपये नकद, 90 हजार रूपये प्रतिमाह किराया व दो लोगों को नौकरी देने का लालच देकर धोखाधड़ी पूर्वक अलग-अलग खातों में 32 लाख 58 हजार 255 रूपये डलवाकर हड़प लिये।

प्रकरण की गंभीरता व आये दिन हो रही ऑनलाईन ठगी की वारदातों को देखते हुए जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने मामले में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये थे। इस सम्बंध में पुलिस टीम ने संदिग्धा खाताधारकों की डिटेल प्राप्त कर विशेष टीम का गठन करते हुए आरोपी खाता धारक मौहम्मद हाशिमुल हक (40) पुत्र मौहम्मद शमसुर हक निवासी हेमजाचक, पोस्ट छोटी नाकी, थाना सनोखर जिला भागलपुर (बिहार) को भागलपुर से ही दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।