April 25, 2024

पत्रकार गौरव सम्मान समारोह : 32 मीडियाकर्मियों का पत्रकार गौरव सम्मान से किया सम्मान

उपखंड के बिदारा ग्राम स्थित लक्ष्मी इंटरनेशनल एकेडमी के तत्वावधान में गुरुवार को विधालय सभागार में पत्रकार गौरव सम्मान समारोह आयोजित किया गया,जिसमें विराटनगर,शाहपुरा, जमवारामगढ़, अजीतगढ़,पांवटा आदि क्षेत्रों के 32 पत्रकारों का साफा, माल्यार्पण,स्मृति चिन्ह,पैन-डायरी आदि भेंट कर पत्रकार गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित जगदीश प्रसाद पारीक,विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.पूरणमल बुनकर थे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विधालय के चेयरमैन रोहिताश राम मीणा ने की।कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने विधादायिनी सरस्वती माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व पूजा अर्चना कर की।अतिथियों का साफा,माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

मुख्य अतिथि पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित जगदीश प्रसाद पारीक ने कहा कि जैविक कृषि का मानव जीवन में अधिक उपयोगी है,स्वस्थ आहार ही मानव समाज के कल्याण का आधार है और जैविक कृषि ही इसका एक मात्र उपाय है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.पूरणमल बुनकर ने कहा कि पत्रकारिता में बाजारवाद पूरी तरह से हावी हो गया है। सनसनी खेज़ खबरों का समय चल रहा है। पत्रकारों के ऊपर तमाम तरह के दबाव हैं। इन सबके बीच हम पत्रकारिता के माध्यम से समाज को सकारात्मक दिशा दे सकते हैं। यही हमारे मूल्य हैं।

विधालय के प्राचार्य एम आर वर्मा ने विधालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि क्षेत्र के पत्रकारों द्वारा सकारात्मक कार्य करने पर संस्थान द्वारा पत्रकार गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है । इस अवसर पर विधालय के बालक- बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । इस दौरान शहीद आजम भगत सिंह,सुखदेव और राजगुरु के शहादत दिवस पर मौन धारण कर श्रद्धासुमन अर्पित की गई ।

कार्यक्रम के अंत में चेयरमैन रोहिताश राम मीणा द्वारा अतिथियों व सम्मानित पत्रकारों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर अनिल शर्मा,आशीष यादव, बरखा शर्मा,दीपिका गुप्ता,दिनेश कुमार वर्मा,जितेंद्र प्रजापत, कविता पांडे,कृष्ण यादव,ममता यादव, ममता शर्मा,निरमा दादरवाल,निरमा मीणा, पायल सिंह,पिंकी खंडेलवाल,रिया स्वामी, सीमा यादव,सुमित्रा यादव,सुनीता शर्मा, संजना माहिच, आशुतोष प्रजापत, गजानंद शर्मा,राजा मीणा, रोहिताश्व कुमार जाट, बीएस यादव आदि उपस्थित रहे।