April 25, 2024

रियांबड़ी: कस्बे के पंचायत समिति परिसर में गुरुवार को शहीद दिवस मनाया गया। पंचायत समिति परिसर के पार्क में शहीदे आज भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के छाया चित्र पर पुष्प अर्जित कर श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी गौरी शंकर शर्मा ने कहा कि इसी दिन अमर शहीद भगत सिंह , राजगुरु और सुखदेव को लाहौर में फांसी की सजा सुनाई गई थी। यह बात हमारी युवा पीढ़ी भूल गई। लेकिन हम यहां पर इन अमर शहीदों को नमन करने के लिए एकत्रित हुए हैं।

इसी क्रम में सहसंयोजक रामनिवास भाटी ने कहा कि 14 फरवरी 1931 को तीनों शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को फांसी की सजा सुनाई गई थी लेकिन वे अमर शहीद आज भी अमर हैं। जिला महासचिव एडवोकेट रामकिशोर तिवाड़ी ने अमर शहीदों के नारे लगाए । ब्लॉक अध्यक्ष कालू खां ठेकेदार ने कहा कि आज का दिन भारतवासियों को याद दिलाता है कि युवाओं ने कैसे देश के लिए कुर्बानी दी। विकास अधिकारी भागीरथ सिंह राठौड़ ने कहा कि आज हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हमें देश की एकता और अखंडता की रक्षा करना चाहिए।

इस मौके पर उपखंड अधिकारी गौरीशंकर शर्मा, विकास अधिकारी भागीरथ सिंह राठौड़, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कालू खां ठेकेदार, गाँधी दर्शन समिति संयोजक माणकचंद पाराशर , सह संयोजक रामनिवास भाटी, जिला महासचिव एडवोकेट रामकिशोर तिवाड़ी, सुखदेव भाटी , दयाशंकर तवर, मुरारी लाल खंडेलवाल, सुनिल कांकाणी, गणेश टाडा, लोकेश मीणा, जितेंद्र सेन, रामकिशोर खंदोलिया, इमरान कुरेशी, दिनेश फड़ोलीय , भंवर लाल वैष्णव, गोविंद शर्मा सहित गणमान्य लोग वे सभी स्कूलों के छात्र-छात्रा मौजूद मौजूद रहें.

तहलका डॉट न्यूज़

संवाददाता (पवन कुमार सागर) रिया बड़ी, नागौर