April 19, 2024

बिजयनगर:(अनिल सेन)
बुधवार को लायंस क्लब बिजयनगर द्वारा विशाल निशुल्क मोतियाबिंद जांच व नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर बिजयनगर शहर में राजकीय चिकित्सालय के पीछे लॉयन धर्मशाला में दिनांक 22 मार्च बुधवार को प्रातः कालीन 9:00 बजे से 1 बजे तक आयोजित कर हिन्दू नववर्ष की शुरुआत पीड़ित मानवता की सेवा करते हुए की गई।

शिविर का शुभारंभ प्रातः कालीन 9:00 बजे लॉयन धर्मशाला में क्लब अध्यक्ष एडवोकेट लायन नवीन कुमार सोनी ने दीप प्रज्वलित कर की जहां समस्त लायन साथियों व शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर की टीम ने पहुंचकर मानवता की सेवा में अपना योगदान दे कर नववर्ष की शुरुआत कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में 181 रोगियों की नेत्र जांच की गई जिसमें से 21 रोगियों को नेत्र लेंस प्रत्यारोपण व मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया ।

जिन्हें राजकीय चिकित्सालय लायन धर्मशाला से ऑपरेशन हेतु जयपुर शकरा आई हॉस्पिटल में भेजा गया जहां नेत्र रोगियों के खाने पीने रहने उपचार सहित समस्त चिकित्सा सुविधाएं निशुल्क क्लब द्वारा की जाएगी ।

शिविर में क्लब अध्यक्ष एडवोकेट नवीन कुमार सोनी सचिव विमल कोठारी कोषाध्यक्ष विजय छिपा सुधीर गोयल धर्मशाला प्रभारी डॉ एसएस अग्रवाल प्रीति सुधीर शर्मा उमा अशोक सोनी मुकेश पंडवार अशोक टेलर इंदर साधनानी चंद्रशेखर शर्मा डॉ पंकज धनोपिया विजय अरोड़ा इत्यादि कई ने अपनी सेवाएं दी और पीड़ित मानवता की सेवा करते हुए नववर्ष की शुरुआत की।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष ने बताया कि हर माह के चौथे बुधवार को इस प्रकार शिविर आयोजित किए जाएंगे और आगामी 26 अप्रैल 2023 बुधवार को भव्य निशुल्क नेत्र लैंस प्रत्यारोपण व मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में आसपास के 30 से 35 किलोमीटर के गांव के नेत्र रोगियों ने शिविर में जांच परामर्श का लाभ लिया।