April 24, 2024

महिला पुरुषों ने निकाली विशाल भगवा पथ रेली

जगह-जगह लोगों ने की पुष्प वर्षा


अजीतगढ़: संवाददाता
(ज्ञान चन्द)

अजीतगढ़ कस्बे खेल मैदान फिल्ड से नववर्ष आयोजन समिति के तत्वधान मे बुधवार को विशाल भगवा पथ रैली का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों महिला और पुरुषों ने हिस्सा लिया सभी भगवा रंग में रंगे हुए थे भगवा पथरेली खेल मैदान फील्ड से 3:30 बजे रवाना हुई डीजे और ढोल नगाड़े की धुन के साथ युवा और महिला नाच गाने के साथ नाचते हुए वे जयकारे भारत मां के जयकारे एवं श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान हुआ.

अजीतगढ़ कस्बा भगवा रंग के साथ श्री राम के नारों से गुंजायमान हो गया भगवा पथ रैली खेल मैदान से शुरू होकर अजीतगढ़ के प्रमुख मार्गो से निकलती हुई वापस खेल मैदान में पहुंची खेल मैदान में पहुंचने के बाद आयोजन समिति ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं एयू बैंक की तरफ से सभी को प्रसाद वितरण किया गया.

इस अवसर पर हिंदू नववर्ष आयोजन समिति के संरक्षक शिव कुमार जोशी राम सिंह शेखावत श्रीमाधोपुर के पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा अजीतगढ़ पंचायत समिति के प्रधान एडवोकेट शंकर लाल यादव डॉक्टर मंगल यादव , पवन कुमार हरीतवाल विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष विष्णु दत्त शेट्टी , प्रीतम सिंह बडगूजर तेज, सिंह अनूप सिंह, ज्ञान चन्द वर्मा,पूर्व प्रधान मक्खन लाल शर्मा भाजपा नेता कर्मवीर सिंह भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जी एल टेलर क्षेत्रीय विकास परिषद के अध्यक्ष राजेश शर्मा, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विष्णु चौधरी नितिन जोशी समेत आयोजन समिति के सदस्य एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

महिलाओं ने भी निभाई भागीदारी विशाल भगवा पथ रैली में महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भागीदारी निभाई महिला भी डीजे और ढोल नगाड़ों के साथ नाचती गाती हुई भगवा पथरैली में हिस्सा लिया भगवा पथरैली में मंजू नरेड़ी ,सुनीता टेलर, पूर्व उपसरपंच माया शर्मा के नेतृत्व में काफी महिलाओं ने हिस्सा लिया ।

जगह-जगह लोगों ने की पुष्प वर्षा भगवा पथ रैली में अजीतगढ़ ग्राम पंचायत मेन बाजार में नगरपालिका की वाइस चेयरमैन मनोज शर्मा द्वारा जोशी ऑयल मिल के पास मुख्य बाजार भारतीय किसान संघ यूनियन के द्वारा एवं जगह-जगह दुकानदारों द्वारा पुष्प वर्षा की गई ।

कार्यक्रम के समापन पर भगत सिंह को याद करते हुए एक मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी गई ।

शहनाई वादन एवं शरबत का हुआ वितरण
कस्बे में सुबह शहनाई वादन हुआ जो कि सुबह से लेकर शाम तक चला एवं जयपुर तिराये पर सुबह से लेकर दोपहर तक शरबत वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

जिसमें डीआर स्पोर्ट्स अकैडमी के कोच अनुराग मंगवा एवं गोपाल मीणा आदि कार्यकर्ताओं के द्वारा शरबत वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ एयू बैंक के द्वारा प्रसाद वितरण में एयू बैंक के ब्रांच मैनेजर सुरेश कुमार सैनी बैंक स्टाफ महावीर यादव रमेश कुमार जितेंद्र कुमार तेजपाल सहित एयू बैंक के कर्मचारी मौजूद थे।

कार्यक्रम के समापन पर उड़ाए लोगों ने भगवा गुब्बारे
कार्यक्रम के समापन पर कार्यकर्ताओं एवं वहां पहुंचे सभी लोगों के द्वारा आसमान में भगवा कलर के गुब्बारे उठाए गए जिससे आसमान भी भगवा कलर का नजर आने लगा।