March 29, 2024

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 से 22 मार्च के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज अपने अंतिम दौर में पहुंच गई है। ऐसे में वनडे विश्व कप के साल में दोनों टीमों के प्रशंसकों को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। ऐसा इसलिए है क्योंकि विश्व कप का आयोजन भारत की मेजबानी में ही 6 महीने बाद होना है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ भारतीय टीम भी पुख्ता तरीके से अपनी तैयारी शुरू करेगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज 17 मार्च, 2023 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने जा रहा है सीरीज के बाकी दो मुकाबले 19 और 22 मार्च को क्रमश: विशाखापट्टनम और चेन्नई में खेले जाएंगे। वनडे सीरीज के लिए दोनों देशों की टीमों का भी ऐलान हो चुका है।

पहले वनडे में भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) के हाथों में होगी। इस मैच के लिए रोहित शर्मा व्यक्तिगत कारणों से उपलब्ध नहीं होंगे। भारतीय टीम सीरीज के लिए जयदेव उनादकट की वापसी हुई है। टेस्ट टीम में वापसी के बाद उन्हें वनडे में भी मौका मिला है।

तहलका डॉट न्यूज