March 28, 2024

बिजयनगर:(अनिल सैन)
लॉयन्स क्लब बिजयनगर क्लासिक व भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति भामाशाह निहाल चंद , आशीष सांड , अमित सांड के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित तीन दिवसीय दिव्यांग उपकरण वितरण कैंप के समापन समारोह मे भाजपा राष्ट्रीय मंत्री श्री मति अलका गुर्जर के मुख्य अतिथिय मे सम्पन्न हुआ।

इस मौके अल्का गुर्जर ने इस दिव्यांगो की सेवा के आगे आये आशीष सांड को धन्यावाद देते हुए कहा कि यदि दिव्यांग व्यक्ति भी अपने मन में कुछ करने की ठान लेता है, तो वह भी जीवन में उच्च लक्ष्यों को प्राप्त करके समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन सकता है। हमें दिव्यांग व्यक्तियों का हमेशा मनोबल बढ़ाने की दिशा में कार्य करना चाहिए!

इस महाकुंभ में सभी दिव्यांग भाइयों को फूलो की बरसात,सभी के पैर को पानी से धो कर व ढोल के साथ विदाई दी गई। वीलचैर पा कर दिव्यांग भाइयों की आंखे मो पानी आया।

इस दिव्यांग वितरण महाकुंभ मे दिव्यांगों को कुल 965 नि :शुल्क उपकरण दिये गये! आज इस उपकरण वितरण कैम्प मे 35कृत्रिम हाथ, 58कृत्रिम पैर , 310 कान की मशीन ,85कैलीपर , 95हाथ की छडिया ,98बैशाखिया , 130 वीलचेयर , 96 टाई साईकिल , 35निकैप, 23 जयपुर फुट आदि उपकरण निःशुल्क वितरण किया गया।

इस मौके पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष भाजपा अजमेर देहात व लॉयन्स क्लब बिजयनगर क्लासिक के अध्यक्ष आशीष सांड ,सरपंच सुरेंद्र सिंह राठौड़,सुरेश मेहरा,कमल,कैलाश गुजर,सुरजकरण गुजर,क्लब सचिव ज्ञानचन्द प्रजापत ,विनीता जैमेन, पूर्व भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सतीक्षओझा ,भाजयुमो मंडल अध्यक हितेश मेवाडा , सरपंच महिपाल चुणावत , अभिषेक रांका, राजेन्द्र पामेचा, निपुल छाजेड ,शेखर सांड , अरिहन्त बम्ब प्रेम चन्द गर्ग, मूलचन्द सरगरा दिनेश छिपा ,स्काउट छात्रों व धीरज जी चौहान ,दीपक माहेश्वरी , राकेश रांका , सोमदत्त ओझा , देवकी तोलानी, इन्दूबाला सिखवाल , राधेश्याम त्रिपाठी , पीरू लाल , धनराज मेधवंशी , आदि साथी मौजूद थे।

भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति जयपुर के कोडिनेटर व ज्वाइंट सेक्रेटरी सुरेश जी मेहरा ने लॉयन्स क्लब बिजयनगर क्लासिक व भामाशाह निहाल चन्द आशीष सांड व अमित सांड को इस निःस्वार्थ मानव सेवा के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि आप के सहयोग से जो ये द्विव्यांग की सेवा मे जो निःशुल्क वितरण कैम्प किया है और मानव सेवा की एक मिसाल कायम की है ये एक बहुत सराहनीय कदम है।

लॉयन्स क्लब बिजयनगर क्लासिक द्वारा वेलटोन हॉस्पिटल जयपुर द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया! इस परार्मश शिविर मे 86 नागरीको को लाभ प्राप्त हुआ।