April 20, 2024

रिया बड़ी उपखंड के ग्राम झिटियां के उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्वर्गीय टोलाराम ककडावा की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी तीजा देवी व उनके पुत्र राकेश व पौत्र रजत ककड़ा द्वारा जल मंदिर का निर्माण करवाकर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय झिटियां को समर्पित किया गया।

राकेश कडावा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी पुज्य पिताजी का सपना था कि बच्चों के लिए विद्यालय में जल मंदिर निर्माण हो जैन संत राकेश मुनि जी की प्रेरणा पाकर राकेश का करावा वे उनके परिवार ने पिताजी का सपना साकार करते हुए राकेश काकड़ावा वे उनके माताजी ने विद्यालय में जल मंदिर का निर्माण करवाया जिसका उद्घाटन जैन साध्वी मरुधरा ज्योति इंदु प्रभा वे अन्य साधु-संतों के सानिध्य में समारोह पूर्वक किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि झिटिया सरपंच हरसुख राम ककडावा वह उपसरपंच भवानी सिंह राजपूत प्रधानाध्यापक कालूराम तेतरवाल ने जल मंदिर का फीता काटकर दीप प्रज्वलित कर विद्यालय परिवार को समर्पित किया इस अवसर पर पधारे हुए जनप्रतिनिधियों का राजस्थानी परंपरा अनुसार माला व पगड़ी से स्वागत किया गया।

इस अवसर पर कोपरेटी सदस्य सरदार सिंह भागीरथ चौधरी श्यामसुंदर रुणवाल, पुनाराम,रामकरण,डूंगरराम, बलदेव गोदारा , इंद्राज प्रकाश, बलदेव,गिरजा मैडम,रामचंद्र, श्रवण राम रजत सूरज महावीर, सुशील आंवला आदि ग्रामीण जन वह विधालय स्टॉप वह विद्यार्थी मौजूद रहे। सभी पधारे हुए भामाशाह मेहमानों का प्रधानाध्यापक कालूराम तेतरवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

तहलका डॉट न्यूज़

संवाददाता (पवन सागर) रिया बड़ी, नागौर