May 2, 2024

बिजयनगर:(अनिल सैन)
फोकस भारत देवलिया कला फेस्टिवल का आयोजन आज मंगलवार को देवलिया खेल मैदान मे आयोजित किया गया ! लॉयन्स क्लब बिजयनगर के अध्यक्ष लॉयन आशीष सांड को फोक्स भारत कनिष्ठ ग्राम स्वराज अवार्ड से राजस्थान के सबसे बड़े ग्रामीण उत्सव देवलिया फैस्टीवल मे सम्मानित किया गया।

देवलिया फैस्टीवल मे लॉयन्स क्लब बिजयनगर क्लासिक द्वारा निःशुल्क मेल्टी स्पेशलिस्ट चिकित्सा कैम्प व मानव सेवा के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य के लिए अवार्ड दिया गया। इस कैम्प मे बी.पी शुगर जाँच भीलवाडा कृष्णा होस्पीटल के डॉ. द्वारा निःशुल्क जाँच कि गई ।

इस कैम्प मे 680 व्यक्तियो की निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया गया है इस कैम्प मे देवलिया बडली नागौला चापानेरी गुढ़ा पाडोलाई नानसी लामगरा बगराई, कुरथल करोट जतपुरा और आस पास पर के लगभग 25,30 गावो के पुरुष माहिलाओ व बच्चो को इस कैम्प मे निःशुल्क फायदा मिला ! इस कैम्प मे 65 नागरिको को निःशुल्क विभिन्न बिमारीयो के निःशुल्क ओपरेशन करवाये गये ।

देवलिया फैस्टिवल कार्यक्रम के दौरान संस्कृतिक आयोजन , सरकार द्वारा ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में बालिका शिक्षा और बालिका जागरूकता पर विशेष ध्यान रखते हुए बालिका को आत्मरक्षा की टेनिंग , स्वरोजगार को बढावा देना ,विकलांग और दिव्यांगों को उपकरणों का वितरण,सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए एजुकेशन को बढ़ावा देना, मोबाइल का उपयोग एजुकेशन के लिए , आधुनिक भारत के निर्माण के शिक्षा के साधनो का डिजीटल तरीके से यूज करना , कृषि के क्षेत्र नवीन तकनीकी का उपयोग, नवीन रोजगार के क्षेत्रो की जानकारी आदि कार्यक्रमो का आयोजन इस फैस्टीवल मे किया गया।

इस मौके पर आशीष सांड ने बताया कि मानव व जीव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। मानव की आत्मा ही परमात्मा है। और मानव मात्र की सेवा करने से ही सच्चे सुख की प्राप्ति होती है। हम मनुष्य से मानव ही बन जाएं और अपने झगड़ों को भुला दें, यही सच्चा धर्म होगा। मानव धर्म ही सभी धर्मों का सार तत्व है।

इस मौके पर आशिष सांड को देवलिया कला महारानी निर्मला कुमारी सा, कविता नरुका फोकस भारत कार्यक्रम अध्यक्ष, सीता राम जी लम्बा युवा बार्ड अध्यक्ष राजस्थान सरकार, पूर्व उपजिला प्रमुख टीकम जी चौधरी, बच्छराज जी चौधरी सरपंच , सुमन किन्नर , पद्मश्री अवार्ड सम्मानित गुलाबो सपेरा,पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष सतीश जी ओझा क्लब सचिव ज्ञानचंद प्रजापत अभिषेक रांका उपसरपंच गजेन्द्र सिंह राठौड मेघराज दमामी अनिकेत सांड आदि साथी मौजूद थे।

तहलका डॉट न्यूज