April 25, 2024

कोटपुतली:(मनोज पंडित) निकटवर्ती ग्राम पंचायत पनियाला में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में वार्षिक उत्सव, पारितोषिक वितरण व भामाशाह सम्मान समारोह एसीबीईओ श्री दयाराम चौरड़िया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस मौके पर स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर भामाशाहों को भी सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों का साफा ओढ़ाकर, माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि श्री चौरड़िया ने अंग्रेजी माध्यम स्कूलों और बालिका शिक्षा पर जोर दिया। अध्यक्षता स्थानीय सरपंच लक्ष्मण रावत ने करते हुए बताया कि भामाशाहों की विधालय विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने विद्यालय विकास में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिलाया।

सरपंच लक्ष्मण रावत के प्रयासों से उच्च शिक्षा मंत्री श्री राजेंद्र सिंह यादव के द्वारा स्थानीय विद्यालय में सम्पूर्ण कैम्पस में टाइल फर्श लगाने का भरोसा दिलाया। सरपंच लक्ष्मण रावत ने स्वयं के निजी खर्च से मां सरस्वती का मंदिर बनाने की घोषणा की गई। भूतपूर्व पंसस श्री रामेश्वर आर्य ने एक पक्का मंच 10*10 फीट का बनाने की घोषणा की।

विशिष्ट अतिथि इंजि. दाताराम गुर्जर ने 1 बैटरी, देशराज रावत ने आफिस टेबल,जीतू आर्य ने साउंड की घोषणा की। *प्रधानाचार्या श्रीमती मनीषा मीणा* ने स्वागत भाषण देते हुए अतिथियों और भामाशाहों का आभार व प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

इस मौके पर छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक उपस्थिति दी। इस मौके पर भामाशाह इंद्राज आर्य, अशोक रावत, राधेश्याम, मनीष बाबूजी, जयसिंह रावत,दास ग्रुप प्रतिनिधि ,मैनकोवर प्रा. लि. प्रतिनिधि , मुकेश , पप्पू रावत,दानाराम कुमावत, प्रभु छावडी, चेतराम,सोनू कुमावत, सुंदर यादव, दीपचंद धिंधवाल, चौथमल रैगर, सोनाली यादव, संतोष यादव, स्नेहलता यादव , कमल किशोर शर्मा, ओमप्रकाश चनेजा, अभिषेक चौहान सम्पूर्ण स्टाफ सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।