May 2, 2024

जयपुर-आज 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में आयोजित समारोह में ERO हवामहल सुश्री मनीषा चौधरी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी सहायक कलेक्टर द्वारा महेश कुमार शर्मा अध्यापक राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय संजय नगर को उनके द्वारा किए गए प्रशंसनीय सेवा एवं कुशल कार्य निष्पादन की सराहना में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है। विश्व में भारत जैसे सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान को लेकर कम होते रुझान को देखते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाने लगा था।

इसके मनाए जाने के पीछे निर्वाचन आयोग का उद्देश्य था कि देश भर के सभी मतदान केंद्र वाले क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ष उन सभी पात्र मतदाताओं की पहचान की जाएगी, जिनकी उम्र एक जनवरी को 18 वर्ष हो चुकी होगी। इस सिलसिले में 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाएंगे और उन्हें निर्वाचन फोटो पहचान पत्र सौंपे जाएंगे। पहचान पत्र बांटने का काम सामाजिक, शैक्षणिक व गैर-राजनीतिक व्यक्ति करेंगे।

तहलका डॉट न्यूज