April 20, 2024

जयपुर– श्री दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम में शनि अमावस्या (मौनी अमावस्या) पर बालाजी महाराज को चमेली युक्त तेल से चोला चढ़ाकर विशेष श्रंगार कर विशेष झांकी सजाई गई।

स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज हाथोज धाम ने बताया कि हिन्दू धर्म में माघ मास को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है इस मास में पड़ने वाले व्रत एवं त्यौहारों का भी विशेष महत्व है।

शास्त्रों में बताया गया है कि माघ मास में पवित्र स्नान एवं दान करने से व्यक्ति को पुण्य के समान फल की प्राप्ति होती है। हिन्दू पंचांग के अनुसार माघ मास के शुक्ल पक्ष की अमावस्या तिथि आज 21 जनवरी 2023, शनिवार के दिन मौनी अमावस्या पर्व मनाया जाएगा।

इस विशेष दिन पर पवित्र स्नान एवं तर्पण का विशेष महत्व है। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि जिस दिन सूर्य देव चंद्रमा के साथ मकर राशि में विराजमान होते हैं, उस दिन को मौनी अमावस्या कहा जाता है। स्कंद पुराण में यह भी बताया गया है कि मौनी अमावस्या के दिन भगवान सूर्य की उपासना करने से और तर्पण आदि करने से व्यक्ति को पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है।