April 25, 2024

भारत (India Cricket team) और श्रीलंका (Sri Lanka Cricket team) के बीच गुरुवार को पुणे के महाराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्‍टेडियम पर तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने पहला मुकाबला 2 रन के करीबी अंतर से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है।

भारतीय टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम आखिरी गेंद पर 160 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दासुन शनाका के नेतृत्‍व वाली श्रीलंकाई टीम दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी। वहीं भारतीय टीम सीरीज अपने कब्‍जे में करने के इरादे से मैदान संभालेगी।