March 29, 2024

बिजयनगर:(अनील सैन)
लायंस क्लब विजयनगर क्लासिक के अध्यक्ष आशीष सांड द्वारा राजस्थान से माउंट एवरेस्ट यात्रा पर निकले पिंटू जाट का बिजयनगर होटल एन चंद्रा पैलेस में माला से स्वागत किया।

क्लब अध्यक्ष आशीष सांड ने बताया कि पिंटू जाट राजस्थान से माउंट एवरेस्ट की साइकिल यात्रा से भारतवासी को मैसेज देना चाहता है कि हमे अपने पर्यावरण को शुद्ध व हम स्वय को स्वस्थ रख सकते है कि हम साइकिल चलाकर प्रकृति के संतुलन को बनाए रख सकते है साइकिल चलाने के दौरान फेफड़ों को ताजा ऑक्सीजन की नियमित आपूर्ति होती है।

साइकिल चलाते समय इंसान तेजी से सांस लेता है. इससे फेफड़ों के आसपास की मांसपेशियों का समुचित विकास होता है साइकिल चलाने से हाई ब्लड प्रेशर में मदद मिलती है इससे दिल से संबंधित परेशानी कम होती है।

साइक्लिंग दिल के स्वास्थ्य को ठीक करता है इस मौके पर क्लब अध्यक्ष आशीष सांड, अनिकेत सांड,जगदीश शर्मा कैलाश बसीटा,राहुल, पिरु साहू,धनराज ,अशोक आदि उपस्थित थे।

तहलका डॉट न्यूज