April 25, 2024


दौसा:(रमेश शर्मा) भारत की राष्ट्रीय एकता, शांति, सद्भाव और पारंपरिक संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु त्रिपुरा राज्य स्थापना दिवस की स्वर्ण जयंती समारोह समिती के मार्गदर्शन में सूचना एंव संस्कृति विभाग राज्य सरकार त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में सात दिवसीय हैरिटेज फेस्ट 2022 कार्यक्रम आयोजित हुआ।

नेशनल सौशल आर्गेनायजेशन राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मेहरा ने बताया कि फेस्ट का उद्घाटन बतौर मुख्यातिथि प्रोफेसर डॉ. मनिक शाह मुख्यमंत्री त्रिपुरा राज्य सरकार के कर कमलों द्वारा किया गया।

सात दिवसीय फेस्ट में बांग्लादेश के साथ भारत के 18 राज्यों के युवा कलाकारों एंव सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, ध्वज शिष्टाचार, सर्वधर्म प्रार्थना, सामुदायिक सेवा, खान-पान, टैलेंट एक्चैंज, लैंग्वेज क्लास, वेशभूषा, राज्य की अमूल्य धरोंहरो आदि का भ्रमण कर (उजंता पैलेस, नीर महल, त्रिपुरेसवरी माता मंदिर, सेपहीजाला वाइल्ड लाइफ सैंचूरी जुलॉजीकल राष्ट्रीय पार्क एंव इंड़िया बांग्लादेश अखोरा बॉर्डर परेड़ ) अवलोकन किया गया।

राजस्थान के दौसा जिले के यूथ लीडर एंव एन.एस.ओ प्रदेशाध्यक्ष राकेश कुमार मेहरा निहालपुरा और जिलाध्यक्ष हीरालाल महावर रालावास को श्रेष्ठ स्वच्छता प्रेरक एंव सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में त्रिपुरा राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री प्रोफेसर डॉ. मनिक साहा द्वारा रेशा पहनाकर एंव मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

विशिष्ट अतिथि के रूप में मेयर दीपक मजूमदार नगर निगम अगरतला, राज्यमंत्री सुशांत चौधरी युवा कार्यक्रम एंव खेल विभाग, सासंद रैबाती, पूर्व मुख्यमंत्री एंव राज्यसभा सासंद विपलव कुमार देव, गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन कमेटी चैयरमैन इंजि. तपन लोद, युवा विकास केन्द्र अध्यक्ष देबाशिष मजूमदार, पिंकू दास, राज्य समन्वयक बिहार रवि, छत्तीसगढ़ विकास प्रजापति, एन.एस.ओ संस्थापक हरियाणा जितेन्द्र नरवाल, नेशनल यूथ अवॉर्डी एंव सहसंस्थापक प्रदीप मेहला, मध्यप्रदेश नवीन आदि सहित 18 राज्यों के युवा कलाकारो ने सहभागिता की।

तहलका डॉट न्यूज