April 20, 2024

एस यू पी डब्ल्यू शिविर का भी किया समापन

शिक्षा व खेल के साथ साथ समाज सेवा कार्य राष्ट्र विकास का सूचक- भामाशाह मित्तल ।

कोटपुतली:(संजय जोशी)
मूलचंद प्रभुदयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पवाना अहीर मे शनिवारीय नो बैग डे के अन्तर्गत पी टी ए मिटिंग का आयोजन भामाशाह गौकल चंद मित्तल के मुख्य आतिथ्य एवं प्राचार्य महेश चंद यादव की अध्यक्षता मे किया गया।

शिविर प्रभारी अधिकारी प्रवक्ता रामकरण यादव ने बताया कि राज्य सरकार की अनेक जनकल्याण कारी योजनाओं के क्रम मे कक्षा एक से आठ तक अध्ययनरत सभी विद्यार्थीयों को मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफार्म वितरण किया गया। प्राचार्य महेश चंद यादव ने सरकार की जनहित योजनाओं के क्रम मे कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी सुविधाएं पाकर बच्चे आगे बढ़ पायेगें तथा राष्ट्र निर्माण मे अहम योगदान दे सकेगें।

इसी के साथ विद्यालय के रोहित यादव व सचिन योगी द्वारा राज्य स्तर पर बीकानेर मे वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता मे भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

समाज उपयोगी एवं उत्पादक कार्य शिविर का भी आज समापन किया गया। जहां बच्चों ने एक से बढकर एक शानदार कला आकृति प्रदर्शन करने पर पारितोषिक देकर सम्मानित किया।

वरिष्ठ व्याख्याता प्रकाश चंद यादव व सेठ गौकल चंद मित्तल ने कहा कि शिक्षा एवं खेल के साथ साथ समाज सेवा कार्य राष्ट्र विकास का सूचक होता है।

पी टी ए मिटिंग मे शिक्षक, अभिभावकगण , जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय विकास के साथ साथ विद्यार्थीयों के शिक्षण प्रगति पर विचार विमर्श किया। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि सत्तू बागौरिया,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मनोज मीणा, रामजीलाल यादव,ग्यारसीलालआर्य,मलखानसिंह,पाबूदानसिंह,सुनील योगी पंच,हरीराम योगी,शिवराम कुमावत, अनीता, मंजू,सुनिता आदि सहित काफी संख्या मे अभिभावकगण उपस्थित रहे।

प्राचार्य महेश चंद यादव ने सभी आगन्तुक अभिभावकों का आभार प्रकट करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया।

तहलका डॉट न्यूज