April 26, 2024

मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री नि:शुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का किया शुभारम्भ

कोटपूतली :(संजय जोशी)

यहाँ के राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विधालय में शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा एवं गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंंह यादव ने मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री नि:शुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का बतौर मुख्य अतिथि शुभारम्भ किया।

इस मौके पर गृह राज्यमंत्री यादव ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। प्रदेश की गहलोत सरकार ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न योजनायें शुरू की है। जिससे बच्चों को आगे बढऩे में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े एवं बच्चे पढ़-लिखकर उच्च पदों पर आसीन हो। जिससे प्रदेश व देश के विकास को गति मिल सकें।

कार्यक्रम की शुरूआत माँ शारदे के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन के साथ की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी ऋषभ मण्डल ने की। प्रधानाचार्या मनोरमा यादव ने पुष्प गुच्छ भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के अन्तर्गत कक्षा 01 से 08 तक के सभी छात्र-छात्राओं को प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को निर्धारित मापदण्डों के अनुसार दूध वितरित किया जायेगा।

वहीं मुख्यमंत्री नि:शुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना के तहत विद्यालय में पढऩे वाले सभी छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क यूनिफॉर्म वितरित की जायेगी। साथ ही यूनिफॉर्म की सिलाई हेतु उनके बैंक खातों में 200 रूपये की राशि भी स्थानान्तरित की जायेगी। अतिथियों ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को अपने हाथों से दूध पिलाकर एवं यूनिफॉर्म का वितरण कर योजनाओं का शुभारम्भ किया।

इस मौके पर प्रधानाचार्या मनोरमा यादव ने विद्यालय की उपलब्धियों को गिनवाते हुए कहा कि विद्यालय में पढऩे वाले विद्यार्थियों ने समय-समय पर राज्य स्तर पर अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए विधालय का नाम रोशन किया है।

अतिथियों ने राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विधार्थियों आर्यन शर्मा, रिशांत जांगिड़, भूमित एवं उनके टीम प्रभारी रघुराज सिंह शेखावत का भी प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया।

इस दौरान सीबीईओ रामसिंह यादव, एसीबीईओ भागीरथ मीणा, आरपी शार्दुल सिंह यादव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छीत्तरमल सैनी, बीएल यादव, भूपसिंह, व्याख्याता रामौतार गुर्जर, दिलीप यादव, राजेश यादव, राजकुमार सैनी, जितेन्द्र गुप्ता, सुखलाल यादव समेत विधार्थी व उनके अभिभावक मौजूद रहे। संचालन बलवंत सिंह यादव ने किया।

तहलका डॉट न्यूज