April 20, 2024

जयपुर– पंडित श्याम बिहारी जोशी ‘श्याम’ द्वारा लिखित श्याम भजनावली एवं योगिता जोशी द्वारा लिखित “एहसास” कविता पुस्तक का लोकार्पण स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज हाथोज धाम के कर कमलों द्वारा किया गया।

डॉ योगिता जोशी ने बताया कि श्याम भजनावली में पंडित श्याम बिहारी जोशी द्वारा लिखित पुस्तक में 33 भजन लिखे गए हैं। इसका संपादन एवं संयोजन डॉ योगिता जोशी के द्वारा किया गया है। वही “एहसास” पुस्तक में कविताओं का संकलन है। उन्होंने बताया कि पंडित श्याम बिहारी जोशी का जन्म 1942 में नेछवा, सीकर में हुआ था उन्होंने बीए करने के बाद वेद निषारद की पढ़ाई की हिंदी विद्या भवन सीकर एवं संस्कृत शिक्षण विद्यालय नेछवा में 30 वर्षों तक शिक्षण दिया उनके द्वारा लिखी गई कविताएं भजन विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में संपादित हुए।

तहलका डॉट न्यूज