April 25, 2024

बिजयनगर:(अनील सैन) भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर व लायंस क्लब बिजयनगर क्लासिक ,एन चंद्रा किसान पाइप फैक्ट्री के संयुक्त तत्वाधान में मसूदा प्रज्ञा मेडिकल पर आज दिव्यांगों का विभिन्न उपकरणों हेतु पंजीकरण शिविर रखा गया ।

शिविर में भगवान महावीर विकलांग समिति के सयुक्त सचिव व अजमेर प्रभारी सुरेश मेहरा के मुख्य अतिथिये मे शुरू हुआ! लायंस क्लब क्लासिक अध्यक्ष आशीष ने बताया कि आज मसूदा में जो शिविर लगाया है।

इस शिविर में इस शिविर में 81 दिव्यांगों का चयन किया गया! जिसमे 14 ट्राई साईकिल 11 व्हील चेयर 7 जयपुर पुट कृत्रिम पैर 22 कैलीपर,11 बैसाखी,10 कान की मशीन,3 कृत्रिम हाथ, व बुर्जुग छडी का चयन किया गया!

आज जो मसूदा कैंप में किसी कारण वश नहीं आ पाये व दिव्यांग भी 29 तारीख तक मसूदा प्राज्ञ मेडिकल पर अपना चिन्हीकरण करा सकते हैं।

क्लब अध्यक्ष ने बताया कि मसूदा विधानसभा में यह कैंप नि:शुल्क दिव्यांगों को उपकरण वितरण के लिए लगाया गया है आगामी 28 नवंबर को भिनाय तहसील स्तर पर चिन्हीकरण किया जाएगा व 29 नवम्बर को बिजयनगर होटल एन चन्द्रा पैलेस मे चिन्हीकरण का कैम्प रहेगा!

इस मौके पर क्लब अध्यक्ष लॉयन आशीष सांड , लॉयन अभय नाहर लॉयन अभिषेक रांका , लॉयन शेखर सांड क्लब सचीव ज्ञानचन्द प्रजापत, समाजसेवी कालू छिपा, दिनेश जेथलीय,शरद नाहर,सुरेश नाहर,कैलाश सेन,शीतल जैन,रमेश सेन, टोडर परिहार,पीरू साहू, आदि मौजूद थे।

तहलका डॉट न्यूज