April 25, 2024

कार बाइक तिरंगा रेली से युवाओं व क्षेत्र के लोगों ने फूलों से स्वागत कर पुष्पांजली अर्पित की ।

कोटपुतली:(संजय जोशी)
रेजांगला 1962 के चीन भारत युद्ध मे अहीर शहीदों
को नमन करते हुये समाज अध्यक्ष गिरधारी लाल यादव गुरूजी के नेतृत्व मे रेजांगल माटी कलश एवं शौर्य यात्रा कोटपूतली क्षेत्र के विभिन्न गांवों से निकाली गई,जिसका जगह जगह उपस्थित लोगों ने कलश यात्रा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। तथा शहीदों के परिवार की सुख समृद्धि के लिए भगवान श्री कृष्ण से प्रार्थना की।

प्रवक्ता रामकरण यादव ने बताया की श्री कृष्ण छात्रावास से प्रदेश समाज अध्यक्ष हरसहाय यादव प्रदेश चेयरमैन ओबीसी (कांग्रेस) एवं जयपुर जिला अध्यक्ष सरदार सिंह चोरिया सहित समाज के लोगों ने पुष्प अर्पित कर ‘शहीद अमर रहे एवं भारत मां जयकारों के बाद हरी झंडी़ दिखा कर यात्रा को रवाना किया।

वक्ताओं ने कहा कि 60 वर्ष पूरे होने पर हीरक जयंती एवं हर युग मे वीरों ने जो धर्म राष्ट्र समाज मे न्याय के लिए संघर्ष किया है इसी की गौरव गाथा गाई जाकर पूरे देश मे शौर्य यात्रा निकाली जा रही है। वीर अहीरों के गौरव व इतिहास को जिस तरह से धुंधला किया जा रहा है इससे समाज आहत है।

अहीर समाज विश्व मार्गदर्शक सम्पन्न राष्ट्र बनाने के लिए संकल्पित है।हमारे देश का इतिहास भारतीय सैनिकों के साहस , बलिदान और बहादुरी के किस्सों से भरा पडा है।ऐसे कई मौके आये जब मुट्ठी भर भारतीय सैनिकों ने दुश्मनों के नापाक मंसूबों को खाक मे मिलाया है।

18 नवम्बर 1962 को भारतीय सेना की 13 कुमाऊ चार्ली अहीर कम्पनी के 120 जवानों ने मेजर शैतानसिंह के नेतृत्व मे चीनी सेना के तीन हजार दुश्मन सैनिकों को मार गिराकर लद्दाख चुशूल घाटी पर परचम लहराया था। चीनी सरकार ने भी यह कहते हुये एक तरफा युद्ध विराम का ऐलान करते हुये कहा कि चीन का सबसे ज्यादा नुकसान रेजांगला मे हुआ।

रेजांगला लडाई पर स्वर साम्राज्ञी लता मंगेसकर ने शहीदों के लिए ‘ऐ मेरे वतन के लोगों जरा याद करो कुर्बानी’ गीत गाया था।

भारत देश के समस्त अहीर भारत सरकार से रेजांगला के अमर शहीदों के बाद भारतीय थल सेना मे अहीर रेजिमेंट गठन की मांग करते है। आशा है सरकार वर्षों पुरानी मांग व हक अधिकार को शीघ्र पूरा कर मां भारती के वीर सपूतों को सच्ची श्रृद्धांजली देगी।

विभिन्न गांवों से रथयात्रा गुजरते हुये सीकर जिले मे प्रवेश कराई गई।जहां काफी संख्या मे ग्रामीण प्रबुद्धजनों मे बनवारी लाल यादव पूर्व प्रधान,रामनिवास पूर्व तहसीलदार,भैरूं हुल्डा पावटाअध्यक्ष,धूणाराम,रामकरण खोला,राजेन्द्र ऑडिटर,रामनिवास पूर्व गिरदावर,लालचंद चौरिया,जगदीश कादिया रमेश,मास्टर श्रीराम,सचिन यादव सरपंच,रामोतार सरपंच,जगदीश सरपंच,जगमाल सरपंच प्रतिनिधि,रघुवीर सरपंच प्रतिनिधि,प्रताप सिंह सरपंच प्रतिनिधि,हनुमान सरपंच प्रतिनिधि,पूरणमल खटीक सरपंच,घीसाराम राव साहब,रामजीलाल,शेरसिंह,
रामसिंह,दलीप,जोगिन्दर,प्रकाश,भूपसिंह,प्रो.सुरेश,जितेन्द्र,धर्मवीर सरपंच प्रतिनिधि,नरेश, विजय,जगमाल हवलदार, बाबूलाल,ओमवीर यादव,धर्मेन्द्र, विराट, हीरालाल,सतवीर,हरी पहलवान सहित काफी संख्या मे युवाओं की उपस्थिति रही।

तहलका डॉट न्यूज