April 19, 2024

जयपुर-(डॉ. अमर सिंह धाकड़) अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत ,एवं राजस्थान राज्य नर्सेज़ एसोसिएशन एकीकृत ने नियमित नर्सेज भर्ती में वर्षो से घोर आर्थिक शोषण सह रहे संविदा नर्सेज़ से विभागीय अधिकारियों द्वारा 6000 पदों पर भर्ती का वायदा करने के बाद मात्र 1289 पदों पर निकली गयी विज्ञप्ति में वायदे अनुरूप पद वृद्धि की मांग को लेकर चिकित्सा मंत्री जी एवँ मुख्यमंत्री जी से मिलने पहुंचे नर्सेज़ पर बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज तथा 17 संविदा नर्सेज़ लीडर्स से अभद्रता करते हुए,24 घंटे तक गिरफ्तार रखने जैसी असंवेदनशील घटना की घोर निंदा की है।

महासंघ प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र राना एवं नर्सेज़ कार्यवाहक अध्यक्ष, भूदेव धाकड़ ने चेतावनी देते हुए बताया कि उक्त घटना से सम्पूर्ण नर्सेज़ संवर्ग में भारी आक्रोश उत्पन्न हो गया है, राज्य भर के नियमित नर्सेज़ एवम महासंघ एकीकृत से जुड़े कर्मचारि संविदा नर्सेज़ के साथ हैं, सरकार नर्सेज़ की जायज आवाज को लाठी के बल पर कुचल नही सकती है,ना ही दमनात्मक कार्यवाहि कर संवैधानिक आंदोलन के हक को छीन सकती है,अतः आंदोलन और तेज होगा। संविदा नर्सेज़ संघर्ष समिति संयोजक शंकर गुर्जर, सियाराम डूडी, उदय सिंह मीणा, अनूप यादव ने बताया कि सभी गिरफ्तार लीडर रिहा हो चुके है,तथाउनका जोश और मनोबल बढ़ते क्रम में बरकरार है,सभी ने पद बृद्धि 7000 होने तक बढ़ते क्रम में आंदोलन को निरंतर जारी रखने का निर्णय किया है।