April 17, 2024

दौसा: बांदीकुई शहर में गायों में बढते लंपी स्किन डिजीज नामक बीमारी से बचाने में बांदीकुई नगर पालिका के सहित सामाजिक धार्मिक संगठन विधार्थी परिषद के सदस्य एवं प्रशासन के अधिकारी व चिकित्सकों ने जनता के सहयोग से बांदीकुई नगर पालिका क्षेत्र में इस बीमारी से त्रस्त गायों को जो कि नगरपालिका के किसी भी वार्ड में बेसहारा घूम रही गायों को नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा कोरंटाइन सेंटर पर पहुंचाया जाकर गायों का उपचार किया जा रहा है ।

जिसमे आयुर्वेदिक चिकित्सा के साथ अंग्रेजी दवाईयों व काढ़ा पिलाना सेनेटाइज करना चारा पानी की व्यवस्था करना सहित गऊ सेवा कार्य मुहिम चला रखी है जिसमें संक्रमित सैकडों गायों में से अभी तक 30 से भी अधिक गायों में इस रोग से राहत मिली है।

आमजन से भी अपील कर निवेदन किया है जिसमें लंपी गायों की सूचना प्रदान करने व सहयोग करने वाले लोग संपर्क कर सकते है जिससे हम नगरपालिका के कर्मचारियों के सहयोग से गाय को क्वारंटाइन सेंटर पहुंचा कर गाय की देखभाल कर सकें और उन्हें इलाज मुहैया करा सके ।

बांदीकुई की जनता ने इस बीड़े को उठाया है कि प्रशासन की तरफ से जो अंग्रेजी दवाइयां दी जा रही है उसके अलावा पशुपालन विभाग की मार्गदर्शन के अनुसार देसी जड़ी बूटियों से युक्त दवाइयां गुड़ के साथ दी जा रही है जिसके परिणाम भी लंपी वायरस को रोकने में लाभदायक हों रहे है।

इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए जनता से निवेदन किया है कि सभी धार्मिक संस्थाएं सामाजिक संस्थाएं स्वयंसेवी संस्थाएं कर्मचारी संगठन जनप्रतिनिधि और जितने भी लोग इस पुनीत कार्य में जुड़ना चाहे तन मन धन से सहयोग करना चाहे उनसे निवेदन है अधिक से अधिक सहयोग करें और पुण्य लाभ अर्जित करें आयुर्वेदिक दवा जो कि गुड में लपेट कर दी जा रही है जिसमें की जड़ी बूटी और देसी दवाइयों का मिश्रण है इसका सेवन करने से गायों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचेगा और शीघ्र अति शीघ्र स्वस्थ होंगी आपसे निवेदन है जो भी इसमें सहयोग करना चाहे इस पुनीत कार्य में अधिक से अधिक सहयोग करने के लिए इस कार्य में संतोष बढ़ाया नीरज रावत महेंद्र दमन दिलीप सैनी मनीष जैमन विनायक रावत जगदीश तांबी और कई धार्मिक सामाजिक स्वयंसेवी संगठन भी इस कार्य में हाथ जुटाने के लिए आगे आए हैं।

उन्होंने अपनी सेवाएं अपनी पूरी टीम के साथ गौ माता को इस बीमारी से बचाने के लिए अपनी सेवाएं देने का वादा किया है आप सभी से निवेदन है कि यदि आपके पास तुलसी के पत्ते हो तो वाटर ऑफ कॉलोनी स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचाने का कष्ट करें।

तहलका डॉट न्यूज (रमेश शर्मा)