April 24, 2024

दौसा- (रमेश शर्मा) आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रंखला में आज मां सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय गुडा कटला में विद्यार्थी संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए संस्था के निदेशक मोहन लाल जांगिड़ ने बताया कि आज से हजारों वर्ष पूर्व भारत में चरक और सुश्रुत जैसे महान चिकित्सक हुए हैं महर्षि कणाद जैसे ऋषि वैज्ञानिक हुए हैं जिन्होंने भारत को विश्व गुरु बनाया लेकिन ज्ञान के अभाव में और संस्कृत में जाने के कारण हम उस ज्ञान से वर्तमान समय में वंचित हैं। हमें भारत को पुनः विश्व गुरु के पटल पर लाने के लिए अपनी संस्कृति को जानना होगा स्वराज 75 आजादी का अमृत महोत्सव के संयोजक रवि शंकर शर्मा ने बताया कि कार्यक्रमों की श्रंखला में 9 अगस्त को गुढ़ाकटला में कल्याण चौक बांदीकुई में पीडब्लूडी तिराया अंबेडकर सर्किल, हाई स्कूल चौक ,बसवा रोड तिराया और बांदीकुई के मुख्य मार्गों पर आजादी के वीर शहीदों कि श्रद्धांजलि स्वरूप दीपांजलि का कार्यक्रम किया जाएगा इसमें सभी समाज और संगठनों के लोग शामिल होंगे।
इन्हीं कार्यक्रमों की श्रंखला में माननीय विभाग संघचालक डॉ सोहनलाल ने आज गुड़ाकटला भावता रेडिया चादेरा आदि स्थानों पर संपर्क करते हुए लोगों को रक्षा सूत्र बांधते हुए 13 अगस्त को बांदीकुई में होने वाली तिरंगा रैली में शामिल होने का न्योता दिया उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को बांदीकुई में पंचायत समिति से प्रारंभ होकर बांदीकुई के मुख्य मार्गो से होते हुए तिरंगा यात्रा नई कृषि उपज मंडी तक पहुंचेगी।