April 24, 2024

कोटपुतली:(संजय कुमार जोशी)
महाराजा सूरजमल छात्रावास प्रांगण में श्री रामजी लाल जाखड़ की अध्यक्षता में अर्द्धवार्षिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समाज के सैकड़ों गण्यमान लोग उपस्थित हुए ।

प्रवक्ता एडवोकेट मनोज चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया सभा वक्ताओं ने सामाजिक सौहार्द एवं एकता एवं छात्रावास के विकास संबंधी की चर्चा की ।

महाराजा सूरजमल के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर सभा की शुरुआत की गई । सभा में महामंत्री मनोज खोजा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं कोषाध्यक्ष लीलाधर लंबोरा द्वारा आय व्यय प्रस्तुत किया गया । सभा में अध्यक्षता कर रहे रामजीलाल जाखड़ , प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रोहिताश कपूरिया , राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष जसवंत माठ , सूरजमल फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र चौधरी , प्रधान प्रतिनिधि जगन फोगाट , प्रवक्ता मनोज चौधरी , पूर्व अध्यक्ष कैलाश चौधरी , ओंकार सूबेदार , मान सिंह मान , आदि ने विचार व्यक्त किए ।

सभा में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई । सभा में वक्ताओं एवं समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने समाज के विकास कार्यों एवं सामाजिक सौहार्द एवं छात्रावास विकास के संबंध में अनेक सुझाव दिए गए । छात्रावास व अन्य सार्वजनिक जगह पर डीजे बजाने पर पाबंद किए जाने के विषय में प्रस्ताव लिया गया । छात्रावास में पुस्तकालय को शीघ्र शुरू करवाने के सार्थक प्रयास करने पर निर्णय हुआ । जिसके लिए 5 सदस्य कमेटी निर्धारित की गई प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित करवाने के लिए निर्णय लिया गया ।

कोषाध्यक्ष लीलाधर लंबोर ने ₹11000 की राशि भेंट करने की घोषणा की ।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष राजेंद्र जाखड़ , सुरेश जाखड़ , अनिल जाट , सरपंच सोनू चौधरी , नेतराम सरपंच , विपिन सरपंच , राजेश चौधरी , अजीत चौधरी , अजय चौधरी , बाबूलाल चौधरी , सुरेश कुमार जाट , हरिराम जाखड़ , विश्वेंद्र चौधरी , समेत गणमान्य नागरिक , एवं छात्रावास के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

तहलका डॉट न्यूज