April 20, 2024

जयपुर– श्री बालाजी सेवक परिवार के द्वारा 158 वां संगीतमय सुंदरकांड पाठ श्री दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम में स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित किया गया।

श्री बालाजी सेवक परिवार के प्रवक्ता मोहित राजोरिया ने बताया कि पिछले कई वर्षों से प्रत्येक शनिवार हाथोज धाम के तत्वाधान में बालाजी के भक्तों के यहां निशुल्क सुंदरकांड पाठ आयोजित किया जाता है।

इस पाठ करने के पीछे का उद्देश्य घर घर में बालाजी की ज्योत जले एवं कलयुग के मालिक वीर बजरंगबली महाबली का गुणगान हो और बालाजी महाराज भक्तों के कष्ट दूर करे कहा जाता है कि कलयुग में हनुमान जी की आराधना ही सबसे श्रेष्ठ बताई गई है। हनुमान जी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं। “चारों जुग परताप तुम्हारा है प्रसिद्ध जगत उजियारा” आज के संगीतमय सुंदरकांड के यजमान विक्रम सिंह राठौड़ परिवार सहित उपस्थित रहे बालाजी महाराज की आरती कर सवामणि का भोग लगाया गया तत्पश्चात प्रसादी का आयोजन किया गया।

तहलका डॉट न्यूज